
एक बार चम्पक वन में सभा हुआ और निर्णय हुआ कि यहां के राजा शेर हमारी समस्या नहीं सुनता है इसलिए हमे राजा को बदल देना चाहिए। उसके बाद वहाँ चुनाव हुआ और एक बंदर चुनाव जीत कर नया राजा बना।
कुछ दिनों के बाद चम्पक वन में भारी बारिश हुआ। सभी जानवर नए राजा बंदर के पास गया और समस्या बताया, यह सुनकर बंदर काफी समय एक पेड़ से दूसरे पेड़ कूदता रहा। कुछ समय के बाद सभी जानवर कहा इस से क्या फ़ायदा होगा?
इस पर बंदर को बहुत गुस्सा आया और उसने कहा कि तुम्हारा क्या होगा मैं नहीं जानता पर मेरे मेहनत में कोई भी कमी हो तो बताओ।
अब आप बताओ कि ये नए बंदर राजा किस नेता से मिलते – जुलते है?